हैदराबाद 5 विकेट से जीता चेन्नई को किया ऑल आउट

SRH VS CSK – हैदराबाद ने शुक्रवार को चेन्नई को 5 विकेट से हराया चेन्नई ने 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट हो गई 155 रन के जबाव में मैदान में उतरी हैदराबाद की शुरुवात अच्छी नहीं रही पहले ओवर की दूसरी बोल पर अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए हेड भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए 16 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने क्लासेन भी ज्यादा योगदान नहीं दे सके 7 रन बनाकर आउट हो गए

ईशान किशन ने 34 गेंद में 44 रन की पारी खेली नूर अहमद के शिकार बने कामिंडु ओर रेड्डी नाबाद रहे कामिंडु ने 32 रन का योगदान दिया रेड्डी ने 19 रन का 18.4 ओवर ने हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत हासिल की हैदराबाद की तरफ से पटेल द्वारा शानदार बोलिंग प्रदर्शन रहा 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए जयदेव को दो विकेट मिले शमी और मेंडिस को 1,1 विकेट मिले पटेल को मेन ऑफ द मैच बने हैदराबाद के गेंदबाज पटेल को मेन ऑफ द मैच चुना गया

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon