KKR VS SRH IPL MATCH – टाटा आईपीएल की पिछले सीजन फाइनल टीमें आज आपस में भिड़ती नजर आएगी दोनों टीमों जीत का बेसब्री से इंतजार है क्यों कि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही हैं SRH आर्मी को लगता है किसी की नजर लग चुकी हैं पहले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 286 रन टारगेट पर लगा दिए लेकिन उसके बाद के दो मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है हैदराबाद की टीम अपने बल्लेबाजों पर ही उछलती है गेंदबाजों में दम नजर आ रहा है आज 15 वा मुकाबला हैदराबाद और KKR के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा कोलकाता के ईडन गार्डन ग्राउंड पर खेला जाएगा इस आर्टिकल पिच रिपोर्ट और कही बारिश मैच के मजे को अधूरा न कर दे ।

कोलकाता VS हैदराबाद IPL MATCH LIVE
दोनों ही टीम को जीत की तलाश कोलकाता अपना पिछला मैच हारी है वहीं हैदराबाद लगातार दो मैचों में मुंह पर तमाचा पड़ा है दोनों टीमों के खिलाड़ियों में आज बदलाव नजर आ सकते हैं आज कोलकाता ईडन गार्डन पिच बल्लेबाज आसानी से बेटिंग कर पाते है गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में बाउंस मिलती हैं जिसके कारण बल्ले पर गेंद आसानी से आती हैं औसतन उच्चतम स्कोर 180 रन अभी तक लेकिन कुछ मैचों आंकड़ा देखे तो 200+ रन का आंकड़ा दिख रहा है आज चौकों छक्कों की बरसात नजर आएगी 94 मुकाबले इस ग्राउंड पर हो चुके हैं पहले बेटिंग करने वाली टीम ने 38 और 2nd नंबर पर बेटिंग करने वाली टीम ने 56 मुकाबले जीते हैं साफ साफ यही है जो पहले टॉस जीतेगा वो गेंदबाजी का फैसला लेगा दोनों टीमों के बीच अभी तक 28 मुकाबले खेले गए kkr ने 19 मैच जीते है वहीं हैदराबाद ने 9 मैच पलड़ा कोलकाता का भारी है लेकिन हर सीजन नए खिलाड़ी IPL में आते जो जीता वही सिकंदर होता है
आज का कोलकांता मौसम अपडेट
अगर कोलकाता मौसम अपडेट की पर नजर डाले बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है दिनभर गर्मी रहेगी मैच के दौरान बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही हैं ।